हिन्दी Valentines Day 2021 Hindi Shayari SMS Wishes Messages Quotes FB Whatsapp Status & HD Images

Valentine’s Day is a day of love celebrated on 14 February. On this day lovers and girlfriends speak their hearts to each other and promise to be with each other for life and your partner lover, Love should gift impress, and tell each other the secrets of your heart.

Love is the feeling that gives the support of living, then it also brings with it a sea of ​​happiness, in which, no matter how many lakhs of storms come, but it is also the same thing that smiles with you.
https://shayarikidayri2021.blogspot.com/

Happy Valentine Day Shayari in Hindi for 2021

💕लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/


💖उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती,
दिल के जज़्बातों की आवाज़ नहीं होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्ताँ,
मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नहीं होती।



Valentine Day Best Shayari

💕चेहरे पर बनवाट का गुस्सा
आँखों से छलकता प्यार भी है
इस शौक-ऐ-अदा को क्या कहिये
इंकार भी है इकरार भी है
आज इकरार कर ही दो डियर


💖मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है
कैसे बयां करें हाल इस दिल का
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही हो है

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/

Happy Valentines Day

💕यादों की परछाई में अब तो आये तेरा ही चेहरा,
तू अभी तक इस बात से है अनजान मैं हूँ दीवाना तेरा,
इज़हार-ए-मोहब्बत करने तो बहुत बार सोचा मैंने,
पर हर बार तेरे ही अक्स ने रोका है रास्ता मेरा।



💖सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो…!! अब तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो….!!!!!




Valentine Day Love Shayari

💕चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/


💖यादों का ये कारवाँ हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ़ करना मिल ना सके आपसे
यकीन रखना अखियों में इंतज़ार वही रहेगा
हैप्पी वैलेंटाइन डे


 Sad Love Valentines Day Shayari for Him/BF

💕कुछ रोशन हैं ज़िन्दगी तेरे आने से
कुछ बहकी सी हैं फ़िज़ा तेरे आने से

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/


💖बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना




Shayari SMS for Valentine Day in Hindi

💕कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा


💖जहाँ देखूं सामने नजर आती हो तुम
प्यार की परछाइयों से हमेशा याद आती हो तुम
मेरे ख्वाबों की दुनिया में रहती हो तुम
मेरे पास आकर मुस्कुराती हो तुम
मोहब्बत की इन राहों में आके तड़पाती हो तुम
प्यार हमें दे कर दूर चली जाती हो तुम


हमारे दिल में कुछ भावनाएँ हैं जिन्हें हम सरल शब्दों में नहीं बता सकते हैं, वेलेंटाइन डे शायरी इस मामले में आपके लिए चमत्कार कर सकती है। हम विशेष रूप से वेलेंटाइन डे की शायरी को हिंदी में भी अंग्रेजी के रूप में लिखते हैं जो आपके प्रेमी को प्रेमी के दिन को खुश कर सकता है। 

 Happy Valentines Day Shayari for Her/GF

💕कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं


💖कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा



इस पोस्ट को पढ़ने के लिए इस पर क्लिक करें: what are the best attitude quotes | Attitude quotes

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

💕अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना
टूट कर भीकर जाउंगी तेरे चले जाने से


💖दिल से आवाज़ आती हे की उनका कोई और नाम ना ले,
उन प्यारी सी निगाहो का जाम कोई और ना ले,
कुछ बातो के लिए हमने उनका हाथ नहीं छोड़ा,
लकिन वो गिर जाए तो उनको कोई और थाम ना ले.


Love You My Girlfriend

💕कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है|

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/

💖इश्क़ की हद पार कर जायेंगे..
प्यार के दीप जलायेंगे..
ख़ुशियों के गुलदस्ते सजायेंगे..
चाहत क्या होती हैं..इस दुनिया को आज हम बतायेंगे..

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/



Valentines Day Messages in Hindi

अगर एक शब्दों में कहा जाय तो प्यार ही जीने का नाम है जहा प्यार है वही तो खुशियों भरा जीवन है.अगर आप अपने दिल की बात कहने से कतराते है तो आप इन हिन्दी Valentines Day 2021 Hindi Shayari SMS Wishes Messages Quotes FB Whatsapp Status & HD Images के जरिये अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते है।


Post a Comment

0 Comments