happy new year for family in hindi | happy new year for lover in hindi

happy new year for family in hindi | happy new year for lover in hindi 

At the same time, New Year 2021 is a brand new year to start strong, to start afresh chapter of life. It’s the chance to reflect on the past 365 days while also setting goals to propel you towards success. 

 Happy New Year 2021 Quotes Wishes Messages in Hindi

👉चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।

 New Year Wishes With Name in Hindi

👉हर साल आता है,
हर साल जाता है..!
इस साल आपको,
वो सब मिले…!
जो आपका दिल चाहता हो…!!

Happy New Year Wishes Quotes Images 2021

👉ये फूल ये खुशबू ये बहार !
तुमको मिले ये सब उपहार !!
आसमा के चाँद और सितारे !
इन सब से तुम करो सृंगार !!
तुम खुश रहों आवाद रहों..
खुशियों का हो ऐसी फुहार !
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार..

 

👉दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ..

 Happy New Year Kavita Poem Poetry in Hindi


👉कभी हसती है तो कभी रूलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है..


👉दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.

 Happy New Year Wishes in Hindi

👉पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर!
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
पुरानी यादें सोचकर उदास न हो तुम!
नया साल आया है
 चलो…धूम मचाले, धूम मचाले धूम!

 Happy New Year 2021 Wishes Greetings Image

 Gifs Shayari Status Sms Wishes Quotes Greeting Card Hindi


👉आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैपी न्यू ईयर बोल दूं!

Happy New Year Wishes in Hindi

👉 देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।

 Happy New Year Wishes in Hindi (New Collection 2021)

👉नये बरस की पहली घड़ी हैं,
उम्मीद की नाव किनारे आने लगी हैं,
मन से एक दुआ निकली हैं,
यह धरती जो हम को मिली हैं।
या रब अब तो रहमत का साया कर दे,
के ये धूप में बहोत जली हैं।

 Happy New Year Wishes in Hindi

👉चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।

 Happy New Year wishes in Hindi 2021


👉आपके बिना ये साल इतना 
आसान ना होता… उम्मीद करते है
 इस नए साल में भी आप हमारा ,
ऐसे ही साथ देंगे…. नया साल मुबारक हो।


👉मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।

 Happy New Year Wishes in Hindi


👉आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो ,
आप माँगो एक तारा और भगवान् दे आपको,
 आसमान सारा…. 
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ..

 2000+ Happy New Year Wishes, Messages, Quotes, Poem, Slogan, HD Images, Status, Shayari


👉ख़ुशी के आसूँ रुकने ना देना , 
गम के आसूँ बहने ना देना , 
ये ज़िन्दगी ना जाने कब रुक जाएगी , 
मगर ये प्यारी से relationship को टूटने मत देना… 

Post a Comment

0 Comments