What are the best jokes in Hindi ? | Husband wife jokes in hindi

तो दोस्तों ShayariKiDayri आपके लिए लेकर आया हैं Best Husband Wife Jokes in Hindi. जिन्हें पढ़ने के बाद आप सारे दु:ख दर्द भुला कर खूब हंसेगे। आपको बता दें कि ‘Pati Patni Jokes’ की कैटेगरी में जोक्स/चुटकुलो की वर्तमान संख्या 100 से भी ज्यादा है और आने वाले दिनों में यह निरंतर नए जोक्स(New Jokes) के शामिल होने के कारण बढ़ती जाएगी।

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/

👉पिछले कुछ टाइम में बहुत बदलाव देखा मैंने 
भाई ब्रो बन गया,
भाभी बैब, 
मौसी जी मासी बन गई, 
चाचा चाचू बन गए, 
हस्बैंड हबी बन गया
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
पर मजाल है किसी ने बीवी शब्द से छेड़खानी की हो
😂😂😂😛😛😛😜😜😜🤭😂

हस्बैंड वाइफ जोक्स इन हिंदी फॉर व्हात्सप्प

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई :
"तुमसे शादी कर के मुझे एक फायदा हुआ है "

पत्नी : "कौन सा फ़ायदा ?"
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
पति : "मुझे मेरे गुनाहों की सजा, इसी जन्म में मिल गई !!!
😜😂😝😂😜😁😃😄😁😜


हस्बैंड वाइफ फनी जोक्स इन हिंदी

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/

👉Pati-तुम्हारी सारी सहेलियों को रंग लगाऊँगा
Pati-तुम्हारी सारी सहेलियों को रंग लगाऊँगा

😜😂😂😝😝😂😂
#पत्नी -मुझे क्यू नही,मेरी सहेलियों को क्यू?

pati -dear तुम्हारी Skin खराब हो जायेगी न

#पत्नी -ओह, सो स्वीट। जी भर के लगाना
किसी को छोड़ना मत
😍😍😍😍😍😂😂😂


हसबैंड वाइफ फनी जोक्स इन हिंदी

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉पत्नी मेरे लिए तो दूर दूर से रिश्ते आते थे

पत्नी
मेरे लिए तो दूर दूर से रिश्ते आते थे ,
😌😜...🤷🏻‍♀😂😂😂😂😁

पति
नजदीक रहने वाले तुम्हारे
लच्छन जानते होगे !
😆😅🤣🤣


हस्बैंड वाइफ डबल मीनिंग जोक्स इन इंग्लिश 

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉*पुरुष जब भी सैलून से लौटता है ..
नहाता जरूर है ,*

*पर मजाल है आज तक किसी भी*
*महिला ने ब्यूटी पार्लर से लौट कर मुँह भी धोया हो*
😂😜😝😀😜


हस्बैंड वाइफ कॉमेडी जोक्स

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉लड़के वाले:-- 
बेटी अपने रहन-सहन के बारे में कुछ बताओ
 🙄
लड़की:--
 रहन तो ठीक है मगर सहन किसी के बाप की भी नही करती..
😀🤗😛


 

husband wife ke jokes

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉पत्नी : तुमने पढ़ा...???  .. 

अखबार में लिखा है कि 25% महिलाएँ मानसिक रोग के लिए दवाइयाँ लेती हैं...!!!" 
पति: "यह तो बहुत डरावना समाचार है..."

पत्नी : तुमने पढ़ा...??? 
अखबार में लिखा है कि 25% महिलाएँ मानसिक रोग के लिए दवाइयाँ लेती हैं...!!!"
पति: "यह तो बहुत डरावना समाचार है..."

😲
पत्नि : क्यों..?
पति: इसका मतलब 75% बिना दवाइयाँ लिए घूम रही हैं...!!!
😱🤔👻😂😂😂


husband wife ke jokes in hindi

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉. . नारी नामावली।
*<><><><><><><><>*
स्त्री,
बहू,
वधू,
तिय,
बन्नो,
बन्नी,
प्रिया,
दारा,
नारी,
बीवी,
वामा,
भार्या,
जाया,
कांता,
जोरू,
पत्नी,
बेगम,
लुगाई,
औरत,
कलत्र,
दयिरा,
सजनी,
वनिता,
गेहिनी,
गृहिणी,
जनाना,
तिरिया,
श्रीमती,
संगिनी,
दुलहन,
सहचरी,
दुलहिन,
वल्लभा,
घरवाली,
प्राणेश्वरी,
प्रियतमा,
वामांगना,
धर्मपत्नी,
परिणीता,
हृदयेश्वरी,
गृहलक्ष्मी,
प्राणप्रिया,
अर्धांगिनी,
वामांगिनी,
सहधर्मिणी,
सहगामिनी,
गृहस्वामिनी,
अंकशायिनी,
प्राणवल्लभा,
जीवनसंगिनी,


_अंग्रेजी में सिर्फ_
wife
सबका मालिक एक
😜😜😄



husband wife jokes hd pics

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉ट्रैफिक नियमों की अपार सफलता के बाद:
अब मैरिज सर्टिफिकेट साथ नहीं रखा तो साथ बैठी महिला
 "पड़ोसन" समझकर जप्त कर ली जायेंगी!
😁😂😂😂😂😂😂😂


funny husband wife jokes hd images

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉पप्पू - अरे यार, इतनी कड़ाके की सर्दी में भी 
तुम्हें ठंड नहीं लगती है क्या?'

गप्पू - नहीं लगती... और जब लगती है तो 
बीवी से थोड़ा बात कर लेता हूं!

पप्पू - भला बीवी से बात करने पर ठंड कैसे गायब होगी?
गप्पू - वो बातें ही ऐसी करती है कि 

तन-बदन में आग लग जाती है...!!!
😂


हस्बैंड वाइफ के फनी जोक्स

👉Very Risky Answer

Wife

Why do you pay more attention to other women always and not me...?

Husband :

"Because psychology says when you focus on problems you will have more problems.
But when you focus on possibilities you will have more opportunities."
Boom..
😂.


हस्बैंड वाइफ रोमांटिक जोक्स

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/

👉स्त्री महान है..!🤗

स्त्री सब सह लेती है🤔
मगर मैं हैरान हूं😇

पुरुष उस स्त्री को 
सह लेता है....😥
तो महान कौन... ??🤐
😀🤣😤 😃



Wife: There’s no communication between us now
Me: I...
Wife: You don’t talk to me like you used to
Me: But...
Wife: You don’t share your feelings anymore
Me: Let me...
Wife: Now don’t talk to me & leave me alone
Me:🤭😭
😂😂😂😂


100 husband wife jokes in hindi

👉बाबा प्रवचन दे रहे थे..
इंसान को अपने दुखों का बोझ 
अकेले ही उठाना चाहिए..
आगे बैठा एक श्रोता उठा और बोला:
"बाबा, यदि बीवी ज्यादा भारी हो तो ?"
अब, बाबा भी रो रहे हैं


husband wife jokes in hindi

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉यमराज कहने लगा मैं तुम्हारे लिए आया हूँ..

मनुष्य ने कहा क्यों? मैं तो स्वस्थ हूँ..
यमराज ने कहा तुम अपना फोन बिना लॉक किये,
 घर में छोड़ आए हो..और 

वो तुम्हारी पत्नी के हाथ लग गया है।
मनुष्य-:- "तो फिर चलिए.. रुके किस लिए हैं"
😂😂😂


husband wife jokes in hindi for whatsapp

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉शादी के दूसरे दिन'

सासू: ये क्या है बहू? हाथ खाली क्यों हैं? 
अच्छे नहीं लगते...

बहू:... मोबाइल चार्जिंग पर लगाया हुआ है माँ, ..
😃😃😃😃😃


husband wife jokes funny

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉किडनैपर- तुम्हारी पत्नी अब हमारे कब्जे में है।

पति ..बात करवाना जरा उस से
पति (पत्नी से)- तू टीवी का रिमोट कहां रख के गई है?
😡😡😡😡
😝😝😜😜😍


images of husband wife jokes

😃🥀😜

👉पति: मैं तुम्हारे लिए
जान भी दे सकता हूँ...

पत्नी : वो तो कोई भी दे देगा,
तुम तो मेरे साथ....
जी के दिखाओ... 
😜🥀😂


picture of husband wife jokes

👉*मैंने अभी बीवी को बोला*

अब मैं तुम्हें झगडा करने का मौक़ा नहीं दूँगा
बीवी बोली.....

हम तुम्हारे दिए हुए मौक़े के मोहताज नहीं....!!!
🤣😭🤔😝😝😝


wallpaper of husband wife jokes

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉धरती खूबसूरत है..

इसे अपनी बीबी जितना प्यार करें..
और..
पर्यावरण का भी उतना ही ख्याल रखें
जितना अपनी साली का रखते हैं..
😂😂😂😝😝😝
🤦🏽‍♀🤩😅😜🤨💃🏻


Husband Wife Jokes

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉पड़ोसन अपनी छत पर झाड़ू लगा रहीं हैं

और मैं अपनी छत पर चाय पी रहा हु ..
😋

ना उसकी झाड़ू खत्म हो रही ना मेरी चाय
😁🙈😆😆😜😜


 Husband Wife Jokes

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉पत्नी- हेलो, कहां हो?

पति- मोटिवेट कर रहा हूं?
पत्नी- किसे?

पति- किसे क्या, मतलब अरे मोटी तेरा वेट कर रहा हूं 1 घंटे से|
🤗🤗😄😄😄😄🤔😜😂😉😝😅😷😎



👉Ek dum dhinchak Technological JOKE

😜😜😜😜😝😝😝😝😝
एक महिला ने .. "IT TECHNICAL Support" ..
को PHONE किया।
महिला---"मुझे HUSBAND PROGRAM में दिक्कत आ रही है। "
.
.
Technical Support---" कब से है यह दिक्कत...?"
.
.
महिला---" देखिए, पिछले साल मैंने अपने BOYFRIEND को UPDATE कर HUSBAND INSTALL किया था।
.
.
उसके बाद से ही पूरा SYSTEM SLOW हो गया है।
.
.
खासतौर पर ‘FLOWER’ और ‘JEWELLERY’ APPLICATION ने काम करना बंद कर दिया है।
.
.
ये Apps ‘BOYFRIEND' में अच्छी चलती थीं।

इसके अलावा HUSBAND ने ‘ROMANCE' Program भी UNINSTALL कर दिया है।
.
.
इसकी जगह ‘NEWS', ‘MONEY' और ‘CRICKET' जैसे फालतू Program INSTALL हो गए हैं।
.
.
अब मैं इसे कैसे सुधारूँ ...???


Technical Support---" जी Madam, ‘HUSBAND Install करने के बाद ऐसी समस्या होती रहती है।
.
.
सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि ‘BOYFRIEND' एक ENTERTAINMENT DEMO PACKAGE था,
.
.
जबकि ‘HUSBAND LIFETIME OPERATING SYSTEM है
.
.
इसे सुधारने के लिए ‘आँसू Program Download करें।
.
.
इससे ‘JEWELLERY' और ‘FLOWERS' Application अपने आप Install हो जाएँगे।


Warning:

हालांकि याद रखें, आँसू ज्यादा इस्तेमाल करने पर
‘HUSBAND OPERATING SYSTEM'
' हमेशा के लिए ‘SILENCE’ या ‘BEER' या 'WHISKY' Mode पर चला जाएगा।
.
.
साथ ही ‘HUSBAND' के Original Package को Disturb न करें।
.
.
ऐंसा करने पर नया VIRUS ‘GIRLFRIEND'
.
Download हो जाता है।
सके अलावा ‘BOYFRIEND' को दोबारा INSTALL करने की कोशिश भी न करें।
.
.

.

ऐसा करने पर आपका LIFE OPERATING SYSTEM Crash हो जाएगा। "

😛😀😀

😎😆😃😂 


top 10 husband wife jokes

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉बाबा: मैं बीबी से बहुत परेशान हूँ

कोई हल बताइये
बेटा: अगर बीबी का कोई हल होता तो

मैं आज बाबा नही होता 
😄😄😄😄😄😄



👉Economics is not that difficult if we have the right examples.
Interviewer: What is Recession? 
Candidate: When "Wine & Women" get replaced by "Water & Wife", that critical phase of life is called Recession!!😜
Accountancy fact:
What is the difference between Liability & Asset?
A drunk friend is liability.
But,
A drunk Girlfriend is an Asset.
😜😜😜😜😜
An Economist beautifully explained two reasons for having 2 wives.
A- Monopoly should be broken.
B- Competition improves the quality of service.
If u have 1 wife, She fights with u!
If u have 2 wives, They will fight for you!!🤣🤣🤣
-------------------------
When you are in love,
Wonders happen.
But once you get married,
You wonder, what happened.🤣🤣🤣🤣
-------------------------
Philosophy of marriage :
At the beginning,
every wife treats her husband as GOD..
Later, somehow don't know why..
alphabets get reversed..😂😂😂😂
-------------------------
Secret formula for married couples...
"Love One Another"
And if it doesn't work, bring the last word in the middle.!!!!🤣🤣🤣🤣
-------------------------
😀🤪😂


husband wife jokes for whatsapp

👉*Dharam Pita*.. not real father. 👨
*Dharam Maa*... not real mother. 🙇‍♀
*Dharam Putra*.. not real son. 🤓
*Dharam Bhai*..... not real brother. 😊
*Dharam Behan*... not real sister. 👩

But how this zabardast mistake happened? *

Dharam PATNI*.. means REAL WIFE. 🙅

*Pata Karo Shashtro Main Kahan Galti Huyi... !!* 
😬😁😂😃😄😅😆 😂😂



👉पछतावा
आज वो कई सालों बाद मिली।

 मेरे पूछने से पहले उसने ही पूछ लिया, 
"क्या कर रहे हो आजकल?"

मैं भी भोलाभाला, बोल दिया,

 "बच्चों की पढ़ाई करवाता हूँ, 
किराना सामान लेकर आता हूँ, 
गेहूँ पिसवा लाता हूँ, 
बीवी की बातें सुनता हूँ, 
नौकरी भी करता हूँ।"
सब सुनकर बोली, 

"ग़लती हो गयी रे! तुझे ही हाँ बोलना था।"
😂😂😀😀😀😀😀👆👆



👉मैं- ज़हर खरीद लाती हूँ, अब कुछ नहीं रखा ज़िन्दगी में...
😢😢
पतिदेव - paytm से खरीदना कैशबैक मिलेगा..
😂😂😂😂😂


Husband Wife Jokes

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉पत्नी ने पति से पूछा, 'जब हमने शादी की थी

तब तो आप मुझे बड़े प्यारे-प्यारे नामों से बुलाते थे,
 जैसे- मेरी रसमलाई, मेरी बरफी, मेरी रबड़ी। 
अब क्यों नहीं बुलाते?' 

पति ने कहा, 
🤣🤣🤣😃
'पगली! दूध की मिठाई कितने दिन फ्रेश रहेगी।'


https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉पति को बीवी👩🏻‍🦰 की बनाई पनीर🧈 की सब्ज़ी में पनीर ढूंढ़ने से भी नहीं मिल रहा था,

हिम्मत करके पूछा तो बोली,

"चुपचाप खा लो, *सब्ज़ी का नाम ही 'खोया पनीर' है!*
🤣😜🤣🤣


👉English मे जिसे हम Live in Relation ship कहते है 

उसे हिंदी मे
बिन फेरे हम तेरे "
कहा जा सकता है क्या
..…..….


Husband Wife Jokes

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉पुरुष चाहता है कि..

उसकी जीवनसाथी विश्वसुन्दरी की तरह दिखे और..
कान्ता बाई की तरह काम करे.

जबकि नारी चाहती है कि.. 

उसका जीवनसाथी अम्बानी की तरह कमाये और..
मनमोहन सिंह की तरह चुप रहे.

😍 आज का ज्ञान समाप्त 😍



👉मुंबई मे एक अजीब समस्या
मेट्रो ट्रेन से उतर कर लोकल ट्रेन पकड़ो

 तो लगता है, जैसे गर्लफ्रेंड से मिल कर, 
वापस बीवी के पास पहुँच गए
 
🤣


https://shayarikidayri2021.blogspot.com/

👉अगर आपकी पत्नी बेहद शांत स्वभाव की हैं ....

तो यह *ज्यादा चिंता की बात* है।
मत भूलिये कि 
*उच्च क्वालिटी की रिवाल्वरों में ही साइलैंसर लगा होता है* ।
😭😩😭


👉मैंने अभी बीवी को बोला -
अब झगड़ा करने का मौका ही नहीं दूंगा।
वो बोली-हम तुम्हारे दिए मौके के मोहताज नही।
😂😂😂😳
😘🥰😍


 

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/
👉पति- चाय की पत्ती कहाँ है ?

पत्नी- _तुम मर्दों को कोई काम कह दो तो पहाड़ टूट पड़ता है
सामने पडी़ चीज नजर ही नही आती । वह बरतनों वाली अलमारी खोलो,
उसके मिर्च मसालों वाले खानों में जो बॉर्नविटा का डिब्बा पडा़ है जिस पर नमक लिखा है,
उसमें चाय की पत्ती है ।_
😛😛


New version
👉Wife was checking her husbands phone and saw a contact named COVID19 & 
she called the number and her own phone rang.
😆
Husband is now in isolation


👉कोरोना से डरना नहीं  लड़ना है,
और बीबी से लड़ना नहीं डरना है !!

मुझे तो सबकी चिंता लगी रहती है कि
 कहीं उल्टा पुल्टा ना कर दो इसीलिए बता रहा हूं 
🤷‍♂🤷‍♂🙄🙄😜😄




Laughter Time. 

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/

 
👉सबह 9 बजे रामायण देखते हुए मेरे बेटे को यह देखकर बहुत आश्चर्य हुआ कि राजा दशरथ की तीन रानियां थी वह बोला, ऐसा कैसे हो सकता है डैडी, मेरी तो सिर्फ एक ही मम्मी है । 

मैंने ठण्डी साँस भर के कहा, हाँ क्या करें बेटा, तेरी अगर तीन मम्मी होती तो कितना अच्छा होता

😀😀
भीतर से श्रीमती जी ने जोर से कहा, 12 बजे उसको महाभारत दिखाऊँगी जिसमें द्रोपदी के पाँच पति थे ।


एकदम खामोशी छा गई ।
😞😞😞


 


👉सरकारी आंकड़े कहते हैं कि...

हमारी आने वाली पीढ़ियाँ टाइगर नही देख पाएँगी! " तो..... हम क्या करें ! 

हमने भी तो डायनासोर नहीं देखा। कभी शिकायत की क्या हमने...? नहीं ना, तो मुद्दे की बात ये है 

कि, हमारे देश में 1000 लडकों पर सिर्फ 840 लडकियाँ बची हैं


 . इसलिए " SAVE GIRLS " टाइगर बाद में बचा लेंगे ।।


 बाइक पे पीछे पत्नी बैठानी है, टाइगर नहीं ! 
और सौ बात की एक बात... "पत्नी कौन सी टाइगर से कम है।।"
😝😝


 

👉सुबह पत्नी चाय नाश्ता पूछने आई, 

तो मैंने कहा बना दो।
फिर वो रुक कर पूछने लगी.।

सुनो जी एक बात तो बताओ ये मोदी एक दिन मे 3 देश कैसे घूम सकते है??

मैंने कहा:- अगर साथ में बीवी न हो तो आदमी एक दिन में
माॅस्को, काबुल और लाहौर घूमते हुए दिल्ली आ सकता है..
!! 
अगर


बीवी साथ हो तो साला Big Bazar मे ही शाम हो जाती है
बस उसके बाद ना चाय आई ना नाश्ता ।
😜😛🤣

😤😤😤😤😤

Post a Comment

0 Comments