The A - Z Of Inspirational Quotes On Republic Day In Hindi

My Dear friends, now we are going to celebrate the 71st republic day. On this day, our Prime Minister (NARENDRA DAMODAR DAS MODI) and the President (RAM NATH KOVIND) will address the citizens of the country from the Red Fort in the capital Delhi that's why we have brought some latest and unique The A - Z Of Inspirational Quotes On Republic Day In Hindi  2021.

मेरे प्यारे दोस्तों, अब हम 26 जनवरी 2021 को 71 वाँ गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं। इस दिन, हमारे प्रधानमंत्री (NARENDRA DAMODAR DAS MODI) और राष्ट्रपति (RAM NATH KOVIND) लाल किले से देश के नागरिकों को संबोधित करेंगे। राजधानी दिल्ली में।

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/

 Everyone Loves Inspirational Quotes On Republic Day In Hindi


👉ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है

हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/

.
happy 26 january republic day shayari

👉तिरंगा लहराएँगे,

भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,

वादा करो इस देश को,

दुनिया का सबसे प्यारा देश बनाएँगे।


Read Also: Best 26 Republic Day Poem in Hindi 2021

emotional shayari on republic day

👉चलो फिर से खुद को जागते है,

अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,

सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,

ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है |

आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें


desh bhakti shayari republic day 2021

👉वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की

तोड़ता है दीवार नफरत की

मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन में 

भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जनम में


desh bhakti shayari for republic day in hindi

👉नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,

ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,

जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,

खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,

हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,

इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के


desh bhakti shayari 2021 republic day

👉मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ,

यहाँ की चाँदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।


desh bhakti republic day shayari

👉भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,

दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,

सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,

इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास |

Give Me 10 Minutes, I'll Give You The Truth About Inspirational Quotes On Republic Day In Hindi

best shayari on republic day in urdu

👉तैरना है तो समुंदर में तैरो

नदी नालों में क्या रखा है

प्यार करना है तो वतन से करो

इन बेवफा लोगों में क्या रखा है?

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/

best shayari on republic day in hindi

👉दाग गुलामी का धोया है, जान लुटा कर लाए हैं

कितने दीप बुझा कर मिली है यह आजादी

फिर इस आजादी को रखना होगा आज हर एक दुश्मन से  बचाकर!!


Read Also: Best 71 Republic Day Wish Quotes 2021

happy republic day sad shayari in hindi

👉चलो फिर से खुद को जगाते हैं

अनुशासन का झंडा फिर घूमाते हैं

सुनहरा रंग है गणतंत्र का,

ऐसे शहीदों के लिए हम सर झुकाते हैं!!


happy republic day sad shayari

👉जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता !!


happy republic day new shayari

👉आओ झुक कर सलाम करे उनको

जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!!


happy republic day love shayari in hindi

👉ना मरो सनम बेवफा के लिए

2 गज जमीन नहीं मिलेगी दफन के लिए

मरना है तो मरो अपने वतन के लिए

हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए!!

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/

happy republic day love shayari

👉मैं इसका हनुमान हूं

ये देश मेरा राम है

छाती चीर के देख लो

अंदर बैठा हिंदुस्तान है!!


Read Also: Best 60 Republic Day Status in Hindi 2021

happy republic day ki shayari

👉आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे

शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे

बची है जो एक बूंद लहू की तब तक

भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे


happy republic day images shayari

👉फना होने की इजाजत ली नहीं जाती

यह वतन की मोहब्बत जनाब पूछकर नहीं जाती!!


happy republic day best shayari

👉ना जियो धर्म के नाम पर

ना मरो धर्म के नाम पर

इंसानियत ही धर्म वतन का

बस जिओ वतन के नाम के नाम पर!!

Omg! The Best Inspirational Quotes On Republic Day In Hindi Ever!


happy republic day 26 january 2021 shayari

👉कांटो में भी फूल खिलाए

इस धरती को स्वर्ग बनाएं

आओ सबको गले लगाएं

हम गणतंत्र का पर्व मनाए!!


happy republic day 2 line shayari

👉सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

देखना है जोर कितना बाजू ए कातिल में है!!

https://shayarikidayri2021.blogspot.com/

Build A Inspirational Quotes On Republic Day In Hindi Anyone Would Be Proud Of

happy republic day shayari

👉 सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा

हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा


ग़ुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में

समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा


परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का

वो संतरी हमारा, वो पासबाँ हमारा


गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियाँ

गुलशन है जिसके दम से, रश्क-ए-जिनाँ हमारा


ऐ आब-ए-रूद-ए-गंगा! वो दिन है याद तुझको

उतरा तेरे किनारे, जब कारवाँ हमारा


मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना

हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा


यूनान-ओ-मिस्र-ओ- रोमा, सब मिट गए जहाँ से

अब तक मगर है बाकी, नाम-ओ-निशाँ हमारा


कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी

सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जहाँ हमारा


‘इक़बाल’ कोई महरम, अपना नहीं जहाँ में

मालूम क्या किसी को, दर्द-ए-निहाँ हमारा


सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा

हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिसताँ हमारा

My All Lovely Friends, here we have created some short shayari for you on republic day in hindi, you may definitely like this Republic day shayari in hindi language, 

You Must share / send these republic day shayari to your friends

मेरे सभी प्यारे दोस्तों, यहाँ हमने आपके लिए गणतंत्र दिवस की कुछ छोटी शायरी हिंदी में बनाई हैं, आप इस गणतंत्र दिवस शायरी को हिंदी भाषा में पसंद कर सकते हैं,
आप इन गणतंत्र दिवस शायरी को अपने दोस्तों को शेयर / भेजें.


Post a Comment

0 Comments